IND Vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

33

IND Vs ENG 2nd Test, विशाखापत्तनमः भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीत लिया है। इंग्लैंड की टीम सोमवार को दूसरी पारी में 399 रनों के लक्ष्य के जवाब में 292 रनों पर पर ही सिमट गई। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमरा ने 3-3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है।

बमुराह-अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी 

बता दें कि पहली पारी में युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल का दोहरा शतक भारत के लिए इस जीत का टर्निंग प्वाइंट रहा। यहीं से भारत ने मैच पर पकड़ बनाई। हालांकि, दूसरी पारी में भारतीय टीम बैकफुट पर जरूर आई, लेकिन शुभमन गिल के शतक ने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस मैच की दोनों पारियों में बमुराह और अश्विन ने इंग्लिश टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर, इंग्लैंड को अभी चाहिए 332 रन

9 विकेट लेने वाले बुमराह बने प्लेयर ऑफ द मैच 

जसप्रीत बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए । उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया था। जबकि दूसरी पारी में 3 विकेट लिए। वहीं मैच में 9 विकेट लेने वाले बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही भारत ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीता। सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)