Ghaziabad : गाजियाबाद में चलती ऑटो में एक बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह का मोबाइल फोन छीनने वाले दूसरे लुटेरे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। मसूरी थाना क्षेत्र में छात्रा कीर्ति से लूट करने वाला लुटेरा गाजियाबाद पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली से एक पुलिस उपनिरीक्षक भानु प्रकाश भी घायल हो गये। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण विवेक यादव ने सोमवार को बताया कि मुठभेड़ में मारा गया अपराधी मिशालगढ़ी का रहने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू है। 27 अक्टूबर को उसने मसूरी थाना क्षेत्र में एक छात्र के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूटपाट के दौरान छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में केस दर्ज करते हुए फरार बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
ये भी पढ़ें..UP: बदायूं में दर्दनाक हादसा, दो स्कूली वाहनों की भिड़ंत में 3 बच्चों समेत ड्राइवर की मौत
पुलिस उपायुक्त ग्रामीण ने बताया कि रविवार की रात मसूरी थाने की टीम गंगनहर पटरी के किनारे चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को सामने से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो संदिग्ध आते दिखे। पुलिस टीम ने बाइक सवारों को रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे और पुलिस पर फायरिंग करने लगे। इस फायरिंग में एक इंस्पेक्टर भानु प्रकाश घायल हो गये।
जीतू पर 12 मुकदमे दर्ज
वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू घायल हो गया। इस बीच बदमाश का दूसरा साथी मौके से भाग गया। घायल बदमाश को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक इनामी बदमाश के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज थे। इन अपराधों में डकैती के छह से अधिक मामले शामिल हैं। साल 2020 में मारे गए अपराधी जितेंद्र के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया था।
जानें क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि 27 अक्टूबर को बाइक सवार बदमाशों ने ऑटो में बैठी बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से मोबाइल छीनने की कोशिश की तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद बदमाशों ने उसका हाथ खींचकर ऑटो से नीचे फेंक दिया, जिसके बाद कीर्ति 15 मीटर तक सड़क पर घिसटती रही।
घायल होने के बाद कीर्ति को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके शरीर में दो फ्रैक्चर हुए हैं जबकि उनके सिर पर भी गंभीर चोट लगी है। इलाज के बाद छात्रा को आईसीयू में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में मसूरी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरा फरार हो गया था। इस फरार जीतू को अब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)