देश Featured राजनीति

ममता बनर्जी के समर्थन में जया बच्चन ने किया रोड-शो, कहा- बंगाल में परिवर्तन की जरूरत नहीं

कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के मतदान के बाद शेष तीन चरण का चुनाव एक साथ कराए जाने की आशंका के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में रोड शो किया है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन भी उनके साथ रहीं। जया ने कहा कि बंगाल में परिवर्तन की जरूरत नही है। गुरुवार को पांचवे चरण के मतदान से दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन के साथ कोलकाता में रोड शो किया। व्हीलचेयर पर बैठकर ममता बनर्जी ने नगर के छाया सिनेमा से बउबाजार तक रोड शो किया।

रोड शो के दौरान सांसद बच्चन ने सभी को नये बांग्ला साल की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं ममता बनर्जी के साथ आई हूं। बंगाल में परिवर्तन करने की जरूरत नहीं है। बंगाल ने 10 वर्ष तक उन्नति की है और आगे भी करेगा। इस मौके पर ममता बनर्जी ने बांग्ला नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभी से टीएमसी उम्मीदवारों को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम हर समय आपके ऋणी हैं। आपने हर समय हमारा समर्थन किया है। बंगाल में शांति से रहें। रोड शो में टीएमसी के उम्मीदवार विवेक गुप्ता, नयना बंद्योपाध्याय, परेश पाल, साधन पांडेय सहित अन्य तमाम लोग शामिल हुए। ममता बनर्जी और जया बच्चन ने टीएमसी उम्मीदवारों को जीतने की अपील भी की।

यह भी पढ़ेंः सीएम योगी बोले-रेमडेसिवर और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखें

उल्लेखनीय है कि जया बच्चन विगत एक सप्ताह से बंगाल में हैं और लगातार तृणमूल उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रही हैं। इस प्रचार के दौरान जया बच्चन पहली बार ममता बनर्जी के साथ पार्टी के रोड शो में शामिल हुई हैं। कोरोना प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में सातवें और आठवें चरण के चुनाव के लिए भी अभी से ही प्रचार करना शुरू कर दिया है।