Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeदुनियाJapan Plane Crash: विमानों की टक्कर के बाद लगी आग मामले की...

Japan Plane Crash: विमानों की टक्कर के बाद लगी आग मामले की जांच शुरू

Japan Plane Crash: जापान के लिए 1 और 2 जनवरी की तारीख मनहूस रही है, नए साल के पहले दिन जहां भूकंप से जापान दहल गया वहीं दूसरे दिन हानेड हवाई अड्डे पर दो विमानों के टकराने के बाद भीषण आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि इसको बुझाने के लिए कई घंटों की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी तब जाकर आग पर काबू पाया गया। बता दें कि इस भीषण आग में पांच चालक दल के सदस्यों की मौत भी हो गई हालांकि इस दौरान सभी यात्रि सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

विमानों में लगी आग मामले में बुधवार को परिवहन अधिकारियों और पुलिस ने अलग-अलग जांच शुरू कर दी है। परिवहन सुरक्षा अधिकारी हवाई यातायात नियंत्रण अफसरों तथा विमानों के पायलटों के बीच हुई बातचीत के आधार पर जांच किया जा रहा है जिससे ये पता लगाया जा सके कि दोनों विमानों के टकराने की आखिर वजह क्या थी।

पुलिस ने शुरू की जांच

इसके अलावा पुलिस ने अपने एंगल से इस मामले की जांच शुरू कर दी है और संभावित लापरवाही को लेकर जांच शुरू की है। इस मामले पर टोक्यो पुलिस ने बताया कि, ‘जापान एयरलाइंस का यात्री विमान एयरबस ए-350 था, जिसने साप्पोरो शहर के पास शिन चिटोस हवाई अड्डे से हानेडा के लिए उड़ान भरी थी। तटरक्षक विमान सोमवार को क्षेत्र में आए भीषण भूकंप से प्रभावित निवासियों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए निगाटा की ओर जाने वाला था।

Japan Plane Crash: जापान रन-वे में दो विमानों के टकराने से लगी थी आग, पांच की मौत

जापान परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने कहा है कि, जांचकर्ता दोनों विमानों के पायलटों और अधिकारियों के साथ-साथ हवाई यातायात नियंत्रण के अधिकारियों से पूछताछ करने की योजना बना रहे हैं जिससे ये पता लगाया जा सके कि, दोनों विमान एक साथ रनवे पर कैसे पहुंचे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें