Friday, November 29, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu: बारामूला के बाद सुंजवां में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर,...

Jammu: बारामूला के बाद सुंजवां में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकी ढेर, एक जवान शहीद, 5 घायल

मुठभेड़

जम्मूः जम्मू-कश्मीर के बारामूला के बाद सुंजवां इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार सुबह से मुठभेड़ जारी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया जबकि 5 घायल हो गए। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को बारामूला में सेना ने लश्कर के एक कमांडर सहित 4 आतंकवादियों को मार गिराया था। जबकि एक जवान शहीद हो गया। इसके अलावा एक नागरिक समेत 3 जवान घायल हो गए थे जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

ये भी पढ़ें..छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कार में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

मुठभेड़ अभी भी जारी

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सुंजवां के जलालाबाद इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान एक जगह पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई से पहले सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी लेकिन आतंकियों ने इसे अनसुना कर दिया और गोलीबारी जारी रखी। सुरक्षाबलों ने इस बीच दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की खबर आ रही है। इसके अलवा 5 जवान भी घायल हो गए हैं। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इनकी पहचान हेड कांस्टेबल बलराज सिंह निवासी बलोट कठुआ, एसपीओ साहिल शमा्र निवासी ज्यौड़ियां अखनूर, हेड कांस्टेबल प्रमोद पात्रा निवासी ओडिशा, सीआईएसएफ का कांस्टेबल आमिर सोरना निवासी असम, सीआईएसएफ कांस्टेबल बिट्टल और हेड कांस्टेबल सीआईएसएफ आर नितिन निवासी महाराष्ट्र के रूप में हुई है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी।

24 अप्रैल को पीएम मोदी का जम्मू दौरा

बता दें कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जम्मू दौरा भी है। इसी के मद्देनजर पहले से ही प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था हाई अलर्ट पर है। वहीं, सुंजवां में जारी मुठभेड़ के बीच जम्मू शहर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के भीतरी एवं बाहरी क्षेत्रों में स्थित नाकों से हर गुजरने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर सुंजवां क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है। सुंजवां और बठिंडी के आसपास के इलाकों में स्थित स्कूलों को भी बंद करवा दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें