जम्मू कश्मीर

Weather Update: प्रचंड शीतलहर की चपेट में कश्मीर घाटी, नदियां-झीलें सब जमी, पानी के लिए मचा हाहाकार

Jammu-Kashmir Weather Update: जम्मू कश्मीर में ठंड का कहर जारी है। दिन भर कोहरा छाया रहने के चलते अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। घाटी में इन दिनों प्रचंड शीतलहर चल रही है, जिससे दिन रात एक जैसी होने लग रहे है। इतना नहीं कई इलाकों में अब पानी भी जमने लगा है। डल, निगीन, वुलर और अन्य सभी झीलें, नदियां कुछ हिस्सों में जम गईं हैं। वहीं पानी जमने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रचंड शीतलहर की चपेट कश्मीर घाटी

बता दें कि पूरी कश्मीर घाटी इन दिनों प्रचंड शीतलहर की चपेट में है। मंगलवार को भी तीव्र शीतलहर जारी रही और लगातार शुष्क मौसम के कारण स्थानीय लोग पानी की कमी से परेशान हैं। बर्फबारी नहीं होने के कारण, आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है जिससे कश्मीरियों को पानी की चिंता सताने लगी है।

बर्फबारी पर निर्भर है घाटी के जलाशय

दरअसल, कश्मीर की सभी नदियां, झीलें, झरने और कुएं सर्दियों की अच्छी बर्फबारी पर निर्भर हैं, जिससे पूरे साल पहाड़ों में पानी के भंडार भरे रहते हैं। घाटी में कम बर्फबारी का मतलब गर्मियों के दौरान विभिन्न जलाशयों में पानी की कमी है। वहीं, मौसम विभाग ने भी अगले 5 से 6 दिनों में मौसम में किसी बड़े बदलाव से इनकार किया है। ये भी पढ़ें..Himachal Weather Update: हिमाचल के मैदानी इलाकों में छाया कोहरा, येलो अलर्ट जारी घाटी के बारह मासी जल भंडारों में से अधिकांश कठोर सर्दियों की 40 दिनों की लंबी अवधि के दौरान भर जाते हैं, जिसे 'चिल्लई कलां' के नाम से जाना जाता है, जो 21 दिसंबर को शुरू होता है और 30 जनवरी को समाप्त होता है। मंगलवार को श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस नीचे, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में क्रमश: शून्य से 4 डिग्री नीचे और शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

लेह में माइनस 10.9 डिग्री पहुंचा तापमान

लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान माइनस -10.9 डिग्री, कारगिल में माइनस -9.9 डिग्री और द्रास में माइनस -13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि जम्मू शहर में रात का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 5.1 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में 2.7 डिग्री सेल्सियस, भद्रवाह में 0.4 डिग्री सेल्सियस और बनिहाल में 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)