Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः अवंतीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान घायल

pulwama-encounter श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। जबकि इस गोलीबारी में सेना के दो जवान घायल हो गए हैं। मुठभेड़ अभी भी जारी। बताया जा रहा है कि दो-तीन आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। कश्मीर जोन पुलिस ने मंगलवार को ट्वीट कर मुठभेड़ की जानकारी दी। मिली जानकारी के मुताबिक यह मुठभेड़ पुलिस सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई।जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया जा कि पुलवामा जिले के अवंतीपोरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद सेना ने घेराबंदी शुरु कर दी। आतंकियों ने घिर जाने पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। जिसमें सेना के दो जवान घायल हो गए। वहीं जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया। हालांकि आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। फिलहाल घायल जवानों को अस्पताल पहुंचा दिया है। ये भी पढ़ें..गेहूं के उत्पादन पर पड़ेगा बढ़ते तापमान का असर, नुकसान की आशंका गौरतलब है कि हाल के दिनों में कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की कई घटनाएं हुई हैं। इसमें कुछ आतंकवादियों का सफाया किया गया है। दरअसल बीते 26 फरवरी को आतंकियों ने पुलवामा जिले में कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस टारगेट किलिंग का मामला सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने सघन जांच अभियान शुरू किया था। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में इस साल अल्पसंख्यक समुदाय के किसी सदस्य पर यह पहली घटना थी । जबकि 2022 में आतंकियों ने करीब 30 नागरिकों पर निशाना बनाया था। जिसमें तीन कश्मीरी पंडित, राजस्थान के एक बैंक प्रबंधक, जम्मू की महिला टीचर और 8 गैर स्थानीय श्रमिक सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)