श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को पुलिस-बीएसएफ की संयुक्त पार्टी पर आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) शहीद हो गया और चार अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक दल पर ग्रेनेड फेंका, जिससे सुरक्षा बल के पांच जवान घायल हो गए और बाद में एसपीओ ने दम तोड़ दिया। सुरक्षा बलों के चार घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें..गुरुग्राम के बाद अब दिल्ली में बड़ा हादसा, बहु मंजिला इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत
पुलिस ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आतंकवादियों ने बांदीपोरा में निशात पार्क के पास नाका पार्टी पर एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें पांच पुलिस/बीएसएफ कर्मियों को र्छे लगे और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के अनुसार, घायलों में से पुलिसकर्मी जुबैर अहमद ने दम तोड़ दिया और वह शहीद हो गए। अन्य घायल कर्मियों की हालत स्थिर है। हम कर्तव्य निभाते हुए उनके सर्वोच्च बलिदान के लिए शहीद को अपनी समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और इस महत्वपूर्ण मोड़ पर उनके परिवार के साथ खड़े हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल जांच जारी है। इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और आतंकियों की तलाश की जा रही है।
डीजीपी ने घायल जवानों से की मुलाकात
वहीं डीजीपी नीरज सिन्हा शुक्रवार को रांची के मेडिका अस्पताल में लोहरदगा में हुए आईईडी ब्लास्ट में घायल दोनों जवानों से मिले। इस दौरान डीजीपी ने बेहतर इलाज को लेकर डॉक्टरों को भी कई निर्देश दिए। डीजीपी ने घायल जवानों से मिलकर उनकी जानकारी ली। डीजीपी ने मौके पर कहा कि बीते दो दिनों से भाकपा माओवादी के के 15 लाख के इनामी रीजनल कमांडर रविंद्र गंझू के दस्ते के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान एक कैम्प भी ध्वस्त किया गया था। इसी दौरान सर्च अभियान के क्रम में जवान का पैर आईईडी पर पड़ा और ब्लास्ट हो गया इसमें दो जवान घायल हुए है। एक जवान का दाहिना पैर क्षतिग्रस्त हुआ है। डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। मौके पर एडीजी संजय आनंद लाटकर, एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा सिटी एसपी सौरभ सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।