देश Featured

पश्चिम बंगाल में निकाय चुनाव का मतदान जारी, इसलिए खास है ये चुनाव

West-Bengal

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के विधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम निर्वाचन के लिए मतदान शनिवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गए। इस बीच कुछ मतदान केंद्रों पर एक- दूसरे के ऊपर हमले की शिकायतें भी की गयी हैं। विधान नगर निगम के वार्ड नंबर 26 में भाजपा उम्मीदवार साधना टाली के घर हमले के आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगे हैं। आरोप है कि शुक्रवार रात के समय भी दो बार उनके घर पर हमले किए गए। उन्होंने चुनाव आयोग से इस बारे में शिकायत की है।

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीरः बांदीपोरा में पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से हमला, SPO शहीद, 4 जवान घायल

आसनसोल में भारतीय जनता पार्टी के 22 नंबर वार्ड से उम्मीदवार कार्तिक चंद्र दास और 20 नंबर से उम्मीदवार प्रसनजीत मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहां के होटलों में बाहरी लोगों को तृणमूल कांग्रेस द्वारा एकत्रित किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान इन्हें आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था लेकिन चुनाव आयोग के हस्तक्षेप के बाद उन्हें शनिवार सुबह छोड़ दिया गया।

कड़ी सुरक्षा के बीच पड़ रहे वोट

चुनाव आयोग के मुताबिक, चारों नगर निगमों में सुरक्षा के लिए नौ हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें से साढ़े आठ हजार पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगे हैं, जबकि 500 पुलिसकर्मियों को नाका चेकिंग के लिए लगाया गया है। अलग-अलग नगर निगम का प्रभार अलग-अलग आईपीएस अधिकारियों को सौंपा गया है। विधाननगर निगम का दायित्व आईपीएस ज्ञानवंत सिंह को दिया गया है, जबकि सिलीगुड़ी में आईजी उत्तर बंगाल डीपी सिंह प्रभारी हैं। आसनसोल के लिए पश्चिमांचल रेंज के एडीजी संजय सिंह और बांकुड़ा रेंज के आईजी सुनील चौधरी को चंदन नगर निगम में सुरक्षा का दायित्व सौंपा गया है।

एसईसी की वेबसाइट के अनुसार, बिधाननगर के 41 वार्ड में कुल 203 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि सिलीगुड़ी नगर निगम के 47 वार्ड में 200 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। चंदननगर में 33 वार्ड के लिए 120 और आसनसोल के 106 वार्ड में 430 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। वाम मोर्चा ने 2015 में सिलीगुड़ी निगम चुनाव जीता था, जबकि तीन अन्य नगर निगमों पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)