ब्रेकिंग न्यूज़ क्राइम बिहार Featured

Bihar: मतदान से पहले पटना में JDU नेता की गोली मारकर हत्या, दोस्त गंभीर

blog_image_662a03873db08

पटनाः बिहार (Bihar) के पटना जिले में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने जेडीयू (JDU) नेता सौरव कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद सौरव कुमार को कंकड़बाग के उमा अस्पताल भेजा गया जहां उनकी मौत हो गई। जबकि इस घटना में उनका एक दोस्त गंभीर रुप से घायल होया। दूसरे चरण के मतदान से पहले हुई इस वारदात से पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आक्रोशित लोगों ने जमकर काटा बवाल

वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और पटना-गया रोड को कई घंटों तक जाम रखा। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जाम खुलवाया।। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसागर परसा बाजार निवासी सौरव कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ बुधवार की रात बढ़ैयाकोल गांव में एक रिसेप्शन पार्टी में गये थे।

ये भी पढ़ेंः-पूर्व विधायक दिवंगत देवव्रत की पत्नी विभा सिंह ने भूपेश बघेल पर लगाए गंभीर आरोप

 देर रात जब वे वहां से लौट रहे थे तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से सौरव कुमार की मौत हो गई जबकि उसका एक दोस्त घायल हो गया।  फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

मीसा भारती ने मृतक के परिजनों से की मुलाकात

इस बीच, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी और पाटलिपुत्र से उम्मीदवार मीसा भारती ने मृतक सौरव के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी। बता दें कि पटना के दोनों संसदीय क्षेत्रों पाटलिपुत्र और पटना साहिब में 1 जून को वोट डाले जाएंगे। पाटलिपुत्र में राजद से मीसा भारती और बीजेपी से रामकृपाल यादव मैदान में होंगे। 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)