उत्तर प्रदेश राजनीति

अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, बोले- सरकार बनाने पर करेंगे ये काम

blog_image_66363274ae00e

बदायूंः समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार को बदायूँ लोकसभा से सपा प्रत्याशी आदित्य यादव के लिए वोट की अपील करने बदायूँ पहुंचे। सहसवान विधानसभा के नादहा बाजार में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। मंच से सपा अध्यक्ष ने किसानों की आय दोगुनी करने, एमएसपी लागू करने और कर्ज माफ करने की घोषणा की।

काले कानून थोपना चाहती थी बीजेपी

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, लेकिन किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई। किसान पैसा खर्च करने और कड़ी मेहनत करने के बाद भी खुश नहीं हो पा रहा है। आय दोगुनी करने के बजाय भाजपा सरकार किसानों पर तीन काले कानून थोपना चाहती थी, जिसे किसानों के आंदोलन के कारण वापस लेना पड़ा। किसकी लड़ाई अभी ख़त्म नहीं हुई? सरकार ने किसानों का कर्ज भी माफ नहीं किया है। यदि इंडिया गठबंधन और सपा की सरकार बनी तो किसानों का सारा कर्ज माफ किया जाएगा और एमएसपी का कानूनी अधिकार देकर किसानों को सक्षम बनाने का काम किया जाएगा।

अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने ऐसा कोई वर्ग नहीं छोड़ा जिसने झूठी बातें न की हों। पिछले 10 साल की हर बात झूठी निकली। इसलिए जनता अब तीसरे चरण में उनका सफाया करने जा रही है। मंच से अखिलेश ने कहा कि मैं कुछ युवाओं को अहीर रेजिमेंट की तख्ती उठाए हुए देख रहा हूं। मुझे याद है कि हमने 2019 के चुनाव में यह कहा था। लेकिन अकेले अहीर रेजिमेंट का गठन नहीं किया जाएगा, इसके साथ ही गुजरात की भी एक रेजिमेंट बनाई जाएगी।

खत्म होगी अग्निवीर व्यवस्था

उन्होंने कहा कि अगर आप और हम सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो दूसरे राज्यों से भी लोगों को आकर देश की सेवा करनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि जो लोग भारत माता की जय के नारे लगाते हैं, उनका कोई भी कार्यक्रम, कोई भी सभा भारत माता के जयकारे के बिना ख़त्म नहीं होती। हम और आप भी भारत माता के गुण गाते हैं, लेकिन दुर्भाग्य देखिए, जो सेना हमारी सीमा पर खड़ी रहती है, देश की सीमा की रक्षा करती है, उसने अपना काम आधा-अधूरा कर रखा है। यदि इंडिया गठबंधन और सपा की सरकार बनी तो हम अग्निवीर जैसी व्यवस्था खत्म कर देंगे और पहले की तरह सेना में स्थायी नौकरियों की व्यवस्था करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-कांग्रेस को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली

अखिलेश ने कहा कि नेताजी मुलायम सिंह ने शहीद जवानों के सम्मान में फैसला लिया था कि अगर कोई जवान शहीद होता है तो उसे घर पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। लेकिन अगर कोई अग्निवीर जवान शहीद होता है तो उसे वह सम्मान भी नहीं मिल पाएगा। इस दौरान उन्होंने सपा प्रत्याशी को भारी समर्थन देने और वोट देकर जिताने की अपील की। मंच पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल यादव ने भी बीजेपी पर जमकर भड़ास निकाली और अपने बेटे आदित्य यादव के लिए जनता से समर्थन मांगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)