देश

पीएम के लिए राहुल का सड़कछाप भाषा का प्रयोग निंदनीय, बोले रंगनाथ महतो

ranganath-mahato

रांची: विश्व हिंदू परिषद झारखंड प्रांत के संयुक्त सचिव रंगनाथ महतो ने कहा कि राहुल गांधी हर समय देश की जनता को अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय देते रहते हैं। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सड़कछाप जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहा कि मोदी को समुद्र के अंदर पानी में डर लगता है। उसका चेहरा देखो, वह डरा हुआ लगेगा। राहुल के इस बयान की जितनी निंदा की जाये कम है।

राहुल पर बरसे महतो

शनिवार को महतो ने कहा कि राहुल गांधी को अपने संसदीय क्षेत्र को बचाने के लिए वहां की जनता का दिल जीतने का काम करना चाहिए। कांग्रेस को अपना दृष्टिकोण जनता के सामने रखना चाहिए न कि सिर्फ हिंदू मूल्यों, हिंदू सभ्यता, हिंदू संस्कृति का मजाक उड़ाने से या सिर्फ म्लेच्छों को खुश करने से वायनाड और रायबरेली सीटें आएंगी?

यह भी पढ़ें-अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा जमकर निशाना, बोले- सरकार बनाने पर करेंगे ये काम

राहुल का बयान हास्यास्पद- महतो

महतो ने कहा कि कांग्रेसियों के पास अब एक ही मुद्दा रह गया है, मोदी को हटाओ और मोदी को हटाओ, उन्हें देश विरोधियों से उलझने में कोई गुरेज नहीं है, लेकिन जनता अब समझ गयी है कि आतंकवादियों और कांग्रेस की भाषा एक क्यों है। जिस संविधान को आज राहुल गांधी जनता के सामने बचाने का डर दिखा रहे हैं उसे कांग्रेस और राहुल गांधी के पूर्वजों ने जब चाहा तब बदल दिया। इसलिए उनका बयान हास्यास्पद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)