Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

अनंतनाग मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई जारी

श्रीनगरः दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है।इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने रविवार बताया कि "एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया और उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। अभी तलाश जारी है।" पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने विशेष जानकारी के आधार पर आतंकवादियों की मौजूदगी वाले इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें..गृहमंत्री अमित शाह ने ‘केजरीवाल’ सरकार को दी नसीहत, गिनाए भाजपा के काम

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कश्मीर में शनिवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ की तीन घटनाएं हुईं। इससे पहले शनिवार को पुलिस और सुरक्षा बलों ने अवंतीपोरा के त्राल इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियान में दो आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि शोपियां में पुलिस और सुरक्षा बलों की मुठभेड़ में भी दो आतंकवादी भी मारे गए।

इसके अलावा गुरुवार को ही सुरक्षाबलों को बड़गाम जिले से बड़ी सफलता हाथ लगी थी। रिपोर्ट के मुताबिक यहां लश्कर ए तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गोपनीय जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े दो आतंकवादियों को बड़गाम के मागम इलाके से गिरफ्तार किया।’ प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आतंकियों की पहचान मोहम्मद शफी गनई और जहूर अहमद चोपन के रूप में की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)