Featured जम्मू कश्मीर

श्रीनगर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

terrorists

श्रीनगरः श्रीनगर के मेथन में शनिवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। सूत्रों की माने तो मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों के बड़ी कामयाबी भी मिली है। सुरक्षाबल के जवानों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टी नहीं हुई है। दरअसल सुबह पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया जिसके बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षाबल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पहुंचे, उसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें..अफगानिस्तानः नमाज के वक्त हुआ था मस्जिद में बम धमाका, 100 से अधिक लोगों की मौत

जवानों ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है। सुरक्षाबलों के जवाबी कार्रवाई में मारा गया आतंकी लश्कर का बताया जा रहा है। जवानों ने मारे गए आतंकी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। इस बीच बता दें, कश्मीर की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा आज एक उच्च स्तरीय बैठक करने वाले हैं। जिसमें घाटी में सुरक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

एक सप्ताह के अंदर आतंकियों ने 9 लोगों की हत्या की

बता दें कि 2 अक्टूबर से अब तक कश्मीर में चार अल्पसंख्यकों सहित करीब सात लोग आतंकवादी हमले में मारे जा चुके हैं। इसमें 6 मौतें श्रीनगर में ही हुई है। श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल के अंदर एक महिला प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। राजकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य सुपिंदर कौर और दीपक चंद की स्कूल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)