Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरBandipora Encounter: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरे की तलाश जारी

Bandipora Encounter: बांदीपोरा मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दूसरे की तलाश जारी

Bandipora Encounter: जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है। जबकि दूसरे आतंकी की तलाश जारी है। केतसन वन क्षेत्र में हुई इस मुठभेड़ में दूसरे आतंकी की तलाश जारी है।

इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के भीड़भाड़ वाले संडे मार्केट में ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में 10 लोग घायल हो गए थे। एक दिन पहले खानयार में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।

Bandipora Encounter: दूसरे आतंकी की तलाश जारी

दरअसल, सुरक्षाबलों को बांदीपुरा के केतसन वन क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इलाके में एक और आतंकी के होने की आशंका को देखते हुए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।

ये भी पढ़ेंः- Akhnoor Encounter: अखनूर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

इससे पहले एक नवंबर को किया था हमला

इससे पहले 1 नवंबर को बांदीपुरा में आतंकियों ने सुरक्षाबलों के कैंप पर हमला किया था। उस दौरान जवानों ने आतंकियों का सामना किया था और उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को दुम दबाकर भागना पड़ा था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें