Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलGT vs CSK Qualifier 1: गुजरात टाइटन्स को हराकर चेन्नई ने 10वीं...

GT vs CSK Qualifier 1: गुजरात टाइटन्स को हराकर चेन्नई ने 10वीं बार फाइनल में बनाई जगह

ipl-2023-csk-vs-gt

नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) के बीच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था। चेन्नई ने इस मैच में गुजरात को 15 रन से हराया था। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में जगह बना ली है। सीएसके 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है। चेन्नई ने गुजरात को 173 रन का टारगेट दिया था। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़ें..पहलवानों का जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च, की बृजभूषण के खिलाफ नारेबाजी

गुजरात के लिए शुभमन गिल (42) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन रितुराज गायकवाड़ (60) ने बनाए। गुजरात ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था। हालांकि क्वालिफायर 1 हारने के बाद गुजरात टाइटंस के पास फाइनल में पहुंचने का अभी एक और मौका होगा। क्वालिफायर 2 में गुजरात लखनऊ और मुंबई के बीच एलिमिनेटर के विजेता से भिड़ेगा। बता दें कि दूसरा क्वालीफायर 26 मई को खेला जाएगा।

चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK) की ओर से रवींद्र जडेजा सबसे किफायती गेंदबाज रहे। जडेजा ने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 2 विकेट लिए। जबकि तुषार देशपांडे सबसे महंगे रहे। तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 43 रन लुटाए और सिर्फ 1 विकेट लिया। तीक्शाना और पथिराना को भी 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा दीपक चाहर को भी 2 विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें