Featured दिल्ली

पहलवानों का जंतर-मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च, की बृजभूषण के खिलाफ नारेबाजी

Wrestlers Protest
Wrestlers Protest नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने इंडिया गेट तक मार्च किया। पहलवानों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान विनेश फोगाट ने कहा कि 28 मार्च को नए संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत होगी। दिल्ली के जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों ने मंगलवार को इंडिया गेट तक मार्च किया। पहलवानों ने लोगों से बड़ी संख्या में पैदल मार्च में भाग लेने की अपील की है। शाम 5 बजे जंतर मंतर से पहलवानों ने पैदल मार्च शुरू किया। मार्च के दौरान पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, हमने 28 मई को नए संसद के सामने शांतिपूर्ण महिला महापंचायत करने का फैसला किया है। हालांकि, पहले पहलवानों को दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई गाडिय़ों में जाना था, लेकिन पहलवानों ने मना कर दिया। इसको लेकर काफी देर तक पुलिसकर्मियों और पहलवानों के बीच कहासुनी होती रही। जिसके बाद पहलवानों ने पदयात्रा निकाली। जंतर मंतर से इंडिया गेट तक पैदल मार्च किया गया। पहलवानों की सुरक्षा को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए थे। महिला पुलिस कर्मियों, अर्धसैनिक बलों के साथ-साथ रैपिड एक्शन फोर्स को भी तैनात किया गया था। यह भी पढ़ें-Karnataka: CM सिद्धारमैया का निर्देश, भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट पर हो सख्त कार्रवाई पहलवान विनेश फोगट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पैदल मार्च में हजारों समर्थकों के साथ शामिल हुए। इस दौरान लोग पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी करते भी नजर आए। इसके साथ ही उन्होंने बृजभूषण के खिलाफ नारेबाजी भी की। पहलवानों के समर्थन में आए लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर भी हैं। इस दौरान पालम 360 गांव के मुखिया सुरेंद्र सोलंकी भी मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)