Monday, November 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानउदयपुर : पटरी पर लौट रही जिंदगी, इंटरनेट सेवा बहाल, कर्फ्यू में...

उदयपुर : पटरी पर लौट रही जिंदगी, इंटरनेट सेवा बहाल, कर्फ्यू में ढील

उदयपुर: उदयपुर (Udaipur) में सोमवार दोपहर 12 बजे इंटरनेट सेवाएं बहाल होने से आम आदमी के रोजमर्रा के कामकाज में आ रही बाधा दूर हुई। छुटकर व्यवसायियों के अटके हुए लेन-देन भी फिर से शुरू हुए। सोमवार को ही कर्फ्यू में सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक की ढील दी गई है। इस ढील के साथ ही सोमवार को कई स्कूल भी खुले और बच्चे स्कूलों में पहुंचे। हालांकि, कई निजी स्कूलों ने मंगलवार से स्कूल खोलने का निर्णय किया है। इधर, पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से माहौल शांतिपूर्ण है। इस बीच कलेक्टर ताराचंद मीणा और नवनियुक्त एसपी विकास कुमार ने आमजन से शांति की अपील की है।

ये भी पढ़ें..रांची पहुंचीं राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू, सीएम ने ट्वीट…

कलेक्टर ताराचंद मीणा ने अपील कर कहा कि उदयपुर (Udaipur) में हमेशा से शांति और सौहार्द की परंपरा रही है, आमजन इसे कायम रखें। गत दिनों हुई घटना के बाद आमजन ने संयम और शांति बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग किया है, जिसके लिए वे आभारी हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि आने वाले वक्त में भी प्रशासन को इसी तरह स्थानीय निवासियों का सहयोग मिलेगा।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों पर निगरानी रखी जाएगी एवं सख्त कार्रवाई की जाएगी। उदयपुर (Udaipur) शहर शांतिप्रिय शहर है और अंतरराष्ट्रीय महत्व रखता है। उन्होंने आमजन से अपील कर कहा है कि सभी शांति और आपसी भाईचारा बनाए रखें। जो भी व्यक्ति भाईचारा खराब करेगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने शहरवासियों द्वारा दिखाए गए संयम के लिए आभार व्यक्त किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें