Sunday, December 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशरील बनाने के चक्कर में किया राष्ट्रपिता का अपमान, इन्फ़्लुएंसर के खिलाफ...

रील बनाने के चक्कर में किया राष्ट्रपिता का अपमान, इन्फ़्लुएंसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Jalaun News : देश की आजादी में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले और हर भारतीय नागरिकों के लिए प्रेरणास्रोत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर ने अभद्र भाषा और अपमान जनक शब्दों के साथ अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है इस वीडियो में वह भारतीय मुद्रा में प्रिंट महात्मा गांधी की फोटो को देखते हुए उनके साथ अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

Influencer Rani Rajput ने शेयर किया वीडियो 

दरअसल, यह पूरा मामला उरई कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पर सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रानी राजपूत (Influencer Rani Rajput) अपने @KARMER_UP92 इंस्टाग्राम एकाउंट को हैंडल करती है और उनसे इसी एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया और इस वीडियो में वह भारतीय नोटों को चूमते हुए नजर आ रही है। इतना ही नहीं, जिस राष्ट्रपति के आदर्शों व उनकी विचारधारा का देश ही नहीं विदेशों तक में सम्मान किया जाता है उन्हीं के लिए वह भद्दी टिप्पणी करते हुए अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रही है।

TRP के चक्कर में किया राष्ट्रपिता का अपमान

वैसे तो सोशल मीडिया एकाउंट्स का इस्तेमाल लोगों के साथ जरूरी इन्फोर्मेशन शेयर करने के लिए किया जाता है। लेकिन, इन दिनों युवाओं पर रील की खुमारी का नशा इस कदर हावी है कि, वह देश के महापुरूषों का अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Fatehabad News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुराल पक्ष पर

इन्फ़्लुएंसर रानी राजपूत के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

जालौन की इस सोशल मीडिया इन्फ़्लुएंसर रानी राजपूत (Influencer Rani Rajput) ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वह बेहद शर्मनाक है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं और लोग सत्य और अहिंसा का रास्ता दिखाने वाले राष्ट्रपिता का अपमान करने वाली इन्फ़्लुएंसर के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें