फरीदाबादः 15 अगस्त पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों को नशे के इंजेक्शन बेचने के लिए आए तीन युवकों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। सीआईए ब्रांच एनआईटी की टीम ने यह गिरफ्तार की है। सीआईए एनआईटी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में रामकिशोर, दानिस और साहून का नाम शामिल है। आरोपी दानिस और साहून गांव बड़खल के तथा आरोपी रामकिशोर गांव पाली का रहने वाला है।
आरोपी रामकिशोर पहलवानी करता है। आरोपी दानिस और साहून ऑटो चलाने का काम करते है। दोनों आरोपी नशा करते और बेचते है। दोनों आरोपियों की रामकिशोर के ऑटो चलाते समय जानकारी हुई थी। क्राइम ब्रांच टीम ने तीनों आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से गांव खौरी में नाका लगाकर गाड़ी में तीन आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी रामकिशोर से 30 तथा आरोपी दानिस और साहुन से 10-10 नशे के इंजेक्सन बरामद हुए है। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना धौज में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ेंः-वीरूमन को शानदार रिस्पांस, पहले दिन कमाए पांच करोड़
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रामकिशोर बीए पास है तथा आरोपी दानिस 10वीं और आरोपी साहुन अनपढ़ है। आरोपी 15 अगस्त को गांव पाली में होने वाली कबड्डी के मेले में नशे के इंजेक्शनों को अधिक पैसे में बेचकर मुनाफे के लिए खरीद कर लाए थे। आरोपी रामकिशोर अपनी गाड़ी में दोनों आरोपियों को नशे के इंजेक्शन खरीदने के लिए साथ लेकर गया था। दोनों ऑटो चालक पहले भी नशे के इंजेक्शन प्रयोग करने तथा बेचने के लिए खरीद कर लाते थे। आरोपी रामकिशोर पहले भी 25 नशे के इंजेक्सन दोनों ऑटो चालकों के साथ खरीद कर लाया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)