Wednesday, January 22, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलपहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर झूठी, खुद Video जारी कर...

पहलवान निशा दहिया की हत्या की खबर झूठी, खुद Video जारी कर कहा- मैं जिंदा हूं

नई दिल्लीः हरियाणा की पहलवान निशा दहिया और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर देने की खबर ने सनसनी फैला दी थी। लेकिन भारतीय पहलवान निशा दहिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर इन खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा अज्ञात हमलावरों द्वारा उनकी और उनके भाई की गोली मारकर हत्या करने की खबर फर्जी है।दरअसल वीडियो में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक के साथ दिख रहीं निशा ने कहा कि वह सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप के लिए उत्तर प्रदेश के गोंडा में हैं।

ये भी पढ़ें.. जिनके सम्मान में खुद राष्ट्रपति भी मंच से उतरे, जानें कौन हैं पद्मश्री पाने वाले केवाई वेंकटेश

निशा दहिया ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा, “मेरा नाम निशा है। मैं बिलकुल ठीक हूं। ये जो मेरी खबर है, वो फेक (फर्जी) है। मैं गोंडा में चैंपियनशिप खेलने आई हूं। मैं पूरी तरह से ठीक हूं।”

बता दें कि इससे पहले बुधवार को ऐसी खबरें आई थीं कि हरियाणा के सोनीपत में अज्ञात हमलावरों ने निशा और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। यह भी बताया गया कि फायरिंग में उनकी मां भी घायल हो गईं हैं। हालांकि, पहलवान ने अब इन सभी खबरों को खारिज कर दिया है। बाद में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने निशा के साथ एक तस्वीर ट्वीट की और लिखा, “वह जीवित है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें