खेल

IND vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारतीय का ऐलान, कोहली को फिर आराम

भारत

मुंबईः 18 अगस्त से हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए शनिवार को अपनी भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई। कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या कई खिलाड़ियों को सीरीज में आराम दिया गया है। लेकिन तमाम अटकलों के बावजूद विराट कोहली को भी नहीं चुना गया है। जबकि शिखर धवन हाल ही में वेस्टइंडीज में भारत को 3-0 से जीत दिलाने के बाद टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं चोट के कारण काफी समय से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने टीम में वापसी की है।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: कैश के साथ पकड़े गए तीनों कांग्रेस विधायक सस्पेंड, सरकार गिराने की साजिश में FIR

केएल राहुल का भी नाम गायब

जिम्बाब्वे दौरे लिए चुनी गए भारतीय टीम में एक चौंकाने वाला नाम, जो इस टीम से गायब है, वह है- केएल राहुल। टीम इंडिया के उप-कप्तान राहुल चोट के कारण आईपीएल के बाद से ही कोई भी मैच नहीं खेल सके हैं। उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में हिस्सा लेना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह इससे भी बाहर हो गए। अब सेलेक्टर्स ने उन्हें थोड़ा और आराम देने का फैसला किया है।

कोहली को फिर आराम

इसके अलावा बड़ी अटकल विराट कोहली के नाम को लेकर थी। इस तरह की खबरें आ रही थीं कि सेलेक्टर चाहते थे कि कोहली इस दौरे में टीम के साथ जाएं और फॉर्म में वापसी के प्रयास करें। पर ऐसा नहीं हुआ। कोहली को इस दौरे के लिए भी आराम दिया गया है। उन्हें इससे पहले इंग्लैंड दौरे के बाद वेस्टइंडीज से आराम दिया गया था। ऐसे में नजरें अब इस बात पर रहेंगी कि क्या उन्हें एक महीने बाद शुरू हो रहे एशिया कप के लिए चुना जाएगा या नहीं।

भारत की टीम : शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)