Loksabha Election 2024 : बॉलीवुड स्टार और पूर्व लोकसभा सांसद गोविंदा ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मुंबई में अपना वोट डालकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें, वो कुछ दिनों पहले ही शिवसेना में शामिल हुए थे।
गोविंदा ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग
बता दें, गोविंदा पिंक शर्ट, ब्लैक पैंट और ब्लैक नेहरू जैकेट पहनकर मुंबई के गांधी शिक्षण भवन में मतदान के लिए पहुंचे। उन्होंने पॉकेट स्क्वायर और ब्लैक शूज के साथ अपने लुक को पूरा किया। गोविंदा राजनीतिक रूप से ‘जाइंट किलर’ के रूप में भी प्रसिद्ध हो गए थे जब उन्होंने 2004 में मुंबई उत्तर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में भाजपा के दिग्गज राम नाईक को हराया था।
ये भी पढ़ें: लखनऊ इस बार तोड़ेगा मतदान प्रतिशत का रिकॉर्ड
वहीं गर्मी और उमस भरे मौसम से बेपरवाह, अनुभवी गीतकार-कवि गुलजार और लोकप्रिय पटकथा लेखक सलीम खान भी मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बता दें, गुलजार अपनी बेटी व फिल्म निर्माता मेघना के साथ मतदान केंद्र पर गए। उन्हें व्हाइट कुर्ता-पायजामा पहने देखा गया। उन्होंने स्पोर्ट्स शूज पहने थे। वहीं मेघना को पिंक कुर्ता और प्लाजो पैंट पहने देखा गया।