बिजनेस

वित्त मंत्री ने कहा- सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बना रहेगा भारत, अगले 25 साल महत्वपूर्ण

India will remain fastest

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि भारत पिछले तीन वित्तीय वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था रहा है और आने वाले वर्षों में भी यह वृद्धि जारी रहने की संभावना है।

अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण

निर्मला सीतारमण ने जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में लघु, कुटीर और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) और उद्योग जगत के नेताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे। सीतारमण ने कहा कि भारत ने वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान तीन तिमाहियों में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर देखी और साथ ही चौथी तिमाही में भी इसी स्तर की बढ़ोत्तरी देखे जाने की आशा है।

जयपुर के एक दिवसीय दौरे पर आए वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की विश्वसनीयता के कारण विदेशी निवेशक भारत में निवेश करने आ रहे हैं। औद्योगिक एवं व्यापारिक संवाद को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे।

यह भी पढ़ेंः-मोदी सरकार के दस वर्षों में बदली अर्थव्यवस्था की सूरत

चुनावी सभाओं में हुईं शामिल

उन्होंने कहा कि आर्थिक नीति, व्यापक आर्थिक स्थिरता, स्थिर सरकार, स्थिर कर नीति और पारदर्शी तरीके से होने वाली सरकारी निविदाओं और खरीद आदि के कारण आज भारत की अर्थव्यवस्था की विदेशों में काफी विश्वसनीयता है और निवेशक यहां आ रहे हैं। इससे पहले वित्त मंत्री ने जयपुर, हरियाणा और आमेर में चुनावी सभाएं कीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)