जोहानसबर्ग: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के 240 रनों के लक्ष्य के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवरों में दो विकेट खोकर 118 रन बना लिए हैं। अब अफ्रीका को जीतने के लिए 122 रनों की जरूरत है। वहीं, भारत को पहली बार अफ्रीकी जमीन पर सीरीज जीतने के लिए आठ विकेट लेने होंगे। ऐसे में अब चौथा दिन अहम और रोमांचक होने के आसार है। जबकि, कप्तान डीन एल्गर (46) और रस्सी वैन डेर डूसन (11) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुद और आर अश्विन ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। ठाकुर ने एडेन मार्करम (31) रन पर आउट किया, तो वहीं अश्विन ने कीगन पिटरसन (28) रन पर पवेलियन भेज दिया।
ये भी पढ़ें..दिल्ली: चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर
ठाकुर और विहारी ने खेली शानदार पारी
इससे पहले, भारत के 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी रही है, क्योंकि उनके सलामी बल्लेबाजी मार्करम (24) और कप्तान एल्गर (10) ने चाय तक बिना कोई विकेट गंवाए 34 रन बना लिए थे। टीम को अभी भी जीते के लिए 206 रनों की जरूरत थी। वहीं आज के दिन 40 ओवर फेंके जाने थे। वहीं, शार्दुल ठाकुर (28) और हनुमा विहारी के नाबाद 40 रन की वजह से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों का लक्ष्य दिया। दक्षिण अफ्रीका ने इस स्थल पर कभी भी 220 से अधिक का पीछा नहीं किया है।
अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक और पहले सत्र में ठाकुर और विहारी ने भारत की बढ़त को 200 के पार ले जाने में शानदार प्रदर्शन किया। ठाकुर ने दूसरे दिन गेंद से भारत की वापसी करवाई थी। उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। लंच के समय 161 की बढ़त के साथ फिर से शुरू करते हुए ठाकुर ने मार्को जेनसेन की गेंद पर कई बाउंड्री लगाई। ठाकुर और विहारी की शानदारी बल्लेबाजी के कारण भारत की बढ़त 200 के पार पहुंच गई। इस बीच, जेनसेन ने ठाकुर को आउट करने के बाद मोहम्मद शमी को भी जल्दी चलता किया। विहारी और जसप्रीत बुमराह ने कगिसो रबाडा की गेंद पर क्रमश: एक चौका और छक्का लगाया, लेकिन अगले ओवर में लुंगी एनगिडी ने उन्हें आउट कर दिया।
इसके बाद, भारत की दूसरी पारी 266 रनों पर सिमट गई। वहीं, विहारी 40 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह भारत ने प्रोटियाज को 240 रनों का लक्ष्य दिया। इससे पहले, शुरुआती सत्र में रहाणे और पुजारा ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर प्रहार करते हुए तेजी से रन बटोरे। लेकिन मेजबान टीम ने दूसरे सत्र में वापसी करते हुए 37 रन देकर चार विकेट लिए, क्योंकि रबाडा ने पुजारा, रहाणे और ऋषभ पंत को जल्दी पवेलियन भेजने का काम किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)