भारी बर्फबारी और भूस्खलन के चलते जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग बंद, सैकड़ों वाहन फंसे

जम्मूः जम्मू-कश्मीर में पिछले तीन दिन से जारी भारी बर्फबारी- बारिश और राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह हुए भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित कैफेटेरिया मोड़, ढलवास, डिग्गी पुली और कुन्फर से कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है जिसके चलते आज यानि गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। जिसके चलते सैकड़ों वाहन फंस गए है।

ये भी पढ़ें..दिल्ली: चांदनी चौक के लाजपत राय मार्केट में लगी भीषण आग, दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर

पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) रामबन के मुताबिक जवाहर सुरंग पर बर्फबारी के के कारण फिसलन काफी ज्यादा हो गई है। बुधवार देर शाम को रामबन जिला के चंद्रकोट और मिहाड़ इलाके में भूस्खलन भी हुआ है। इसी कारण आज यानि गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। उन्होंने बताया कि मौसम ठीक होते ही राज्यमार्ग पर यातायत सामान्य हो जाएगा।

जम्मू

बता दें कि कश्मीर के गुरेज, गुलमर्ग, जोजिला समेत विभिन्न उच्च पर्वतीय इलाकों में छह इंच से दो फुट तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं, श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के निचले इलाके भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं। कश्मीर में कई लिंक मार्ग बर्फबारी से बंद हो गए हैं। सीमा सड़क संगठन की मशीनें रास्तों से बर्फ हटाकर आवाजाही बहाल करने में लगी हुई हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)