Ind vs Pak, ICC World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 का महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। यह मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इस हाई-वोल्टेज मैच को लेकर दर्शकों में उत्साह देखने को मिल रहा है। दोनों टीमों ने अभी तक वनडे विश्व कप में 7 बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और भारत इस दौरान एक भी मैच नहीं हारा है। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ 8वीं जीत दर्ज करने उतरेगी।
ये भी पढ़ें..IND vs PAK: महामुकाबले से पहले बाबर आजम की ललकार, कहा- मुझे कप्तानी की परवाह नहीं, सिर्फ एक मैच…
भारत के लिए प्लेइंग-11 का सिलेक्शन करना होगी चुनौती
भारत और पाकिस्तान महामुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती प्लेइंग-11 के सिलेक्शन होने वाली है। भारतीय टीम के आठ खिलाड़ी तो तय हैं लेकिन बाकी तीन खिलाड़ियों के चयन में कई अगर-मगर जैसे स्थिति बनी हुई है। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के कारण यह स्थिति पैदा हुई है।
प्लेइंग-11 में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और इशान किशन में से किसी एक के चयन को लेकर है। डेंगू की चपेट में आने के बाद शुभमन की फिटनेस के स्तर को लेकर कुछ संदेह है। हालांकि, शुभमन गिल ने इस महामुकाबले से पहले नेट में प्रैक्टिस की थी। ऐसे में एक बड़ा सवाल शुभमन गिल की वापसी को लेकर खड़ा हो रहा है। क्योंकि अगर गिल फिट होकर मैच खेलेंगे तो फिर वह किसकी जगह लेंगे? कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल को लेकर बड़ा अपडेट दिया था कि गिल 99 फीसदी फिट हैं और उनकी उपलब्धता मैच के दिन तय होगी।
यदि वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहते है तो उनके लिए ईशान किशन या श्रेयस अय्यर दोनों में से किसी एक को ‘कुर्बानी’ देनी पड़ेगी। वहीं पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में बदलाव की उम्मीद बहुत कम है। वह पिछले मुकाबले की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतरते हुए नजर आ सकती है।
ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11?
टीम इंडिया : रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,शुभमन गिल/ईशान किशन,केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर/आर अश्विन।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम उल-हक़, सौद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी, हसन अली।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)