Ind vs Eng 2nd Test Playing XI, विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट आज यानी 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में 3 बड़े बदलाव के साथ उतरी है। जबकि इंग्लैंड ने मैच से पहले ही अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी थी। हालांकि भारतीय टीम ने टॉस के वक्त अपनी Playing XI का ऐलान किया।
बता दें कि पहले मैच में इंग्लैंड ने रोहित सेना को 28 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। वहीं भारतीय टीम इस मुकाबले में पलटवार कर सीरीज 1-1 से बराबर करना चाहेगी। टीम इंडिया इस मैच 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है।
रजत पाटीदार करेंगे डेब्यू
भारत ने इस मैच रजत पाटीदार को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है। रजत के अलावा कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को भी प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। दरअसल टीम इंडिया के स्टार और अनुभवी हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा व विकेट कीपर बल्लेबाज केएल राहुल पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे। ऐसे में दूसरे टेस्ट के लिए दो बदलाव होना तो तय था।
ये भी पढ़ें..IND vs ENG: दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया Playing XI का ऐलान, इस खतरनाक गेंदबाज को मिला मौका
टॉप ऑर्डर में भारत ने रजत पाटीदार का डेब्यू करवाया है। इसी के साथ ही सरफराज को अब थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। इसके अलावा मुकेश कुमार भी मोहम्मद सिराज की जगह टीम में शामिल किया गया है। साथ ही कुलदीप यादव भी लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी की है।
Congratulations to Rajat Patidar who is all set to make his Test Debut 👏👏
Go well 👌👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FNJPvFVROU
— BCCI (@BCCI) February 2, 2024
IND vs ENG Playing XI
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमान गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार।
इंग्लैंड: जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान),रेहान अहमद, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)