IND vs AFG: कोहली की वापसी से इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, दूसरे टी20 में ये होगी भारत की प्लेइंग XI

0
5

Indian Team Playing XI: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज यानी रविवार 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहला मैच मोहाली में खेला गया था जिसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की थी।

पहले मैच में निजी कारणों से प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का दूसरे मैच में खेलना लगभग तय है। ऐसे में अब शुभमन गिल पर प्लेइंग XI से बाहर होने की तलवार लटक रही है। दूसरे टी20 में कोहली की वापसी से शुभमन गिल का पत्ता कट सकता है। वहीं भारत की नजरें दूसरे मुकाबला जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने पर होगी।

गिल या तिलक वर्मा दोनों पर लटकी तलवार

बता दें कि विराट कोहली ने भारत के लिए आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। 14 महीने के लंबे अंतराल के बाद उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में चुना गया था। हालांकि कोहली निजी कारणों से सीरीज का पहला मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब वह टीम से जुड़ गए हैं । अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि विराट कोहली के आने से किस खिलाड़ी पर असर पड़ेगा?

ये भी पढ़ें..6 साल बाद वापसी करते हुए भुवनेश्वर कुमार ने मचाई तबाही, पहली बार एक पारी में झटके 8 विकेट

फिलहाल ये तो विराट कोहली की बैटिंग पोजिशन पर निर्भर करेगा कि वह किस नंबर पर बैटिंग करेंगे। अगर कोहली बतौर ओपनर उतरते हैं तो गिल का पत्ता कटना तय है। यदि वह अपने नियमित नंबर-3 पर खेलते हैं तो तलवार तिलक वर्मा पर चल सकती है। शुभमन गिल की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में कुछ खास नहीं कर सके। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने 12 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली थी।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी हो सकते हैं बदलाव

इसके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में भी बदलाव हो सकते हैं। भारत लोकल बॉय अवेश खान को मौका देकर बॉलिंग यूनिट में भी बदलाव कर सकता है। अवेश के साथ कुलदीप यादव को भी जगह मिल सकती है। अब देखना यह होगा कि आवेश-कुलदीप किसकी जगह टीम में आते हैं।

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव।