Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशप्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

भोपालः इंदौर जिले के प्रभारी एवं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को इंदौर के सुयश अस्पताल, गीता भवन चैरिटेबल अस्पताल और एमिनेंट हॉस्पिटल पहुंचकर ऑक्सीजन प्लांट्स का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉ. मिश्रा ने अधिकारियों और अस्पताल प्रबंधन से ऑक्सीजन प्लांटो की व्यवस्थाओं और चिकित्सकों से ऑक्सीजन की शुद्धता, क्षमता और उपलब्ध कोविड बेड्स की जानकारी ली। साथ ही मंत्री मिश्रा ने जिला प्रशासन के अधिकारियों और चिकित्सकों को समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया।

निरीक्षण के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑक्सीजन सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरूस्त हैं। ऑक्सीजन की कमी को लेकर कोई भी आशंका पूरी तरह निराधार है। प्रदेश के हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः-पंजाबः सीएम चन्नी ने किया सिख क्रांतिकारी लीडर की प्रतिमा का किया अनावरण

कांग्रेस पर साधा निशाना

इस दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा पंचायत चुनाव पर रोक लगाए जाने की मांग पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र में सबसे छोटी इकाई पंचायत है। सरकार में रहते हुए भी कांग्रेस ने पंचायत चुनाव को टालने की कोशिश की और आज भी यही कर रही है। दरअसल हार के डर से कांग्रेस पंचायत चुनाव से पलायन कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें