फरीदाबादः क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने महिला की हत्या के मामले में पति और पति की प्रेमिका को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जितेंद्र उर्फ जीतन उर्फ पप्पी तथा आरोपित महिला बाला का नाम शामिल है। आरोपियों के खिलाफ थाना छायसा में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है, जिसमें आरोपी जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका बाला की योजना के अनुसार पति ने अपनी पत्नी रेणु की हत्या कर दी थी।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में मृतक महिला के चाचा ने बताया कि वह पलवल निवासी हैं और उन्होंने अपनी भतीजी की शादी शाहपुरा खादर गांव के रहने वाले आरोपी जितेंद्र के साथ वर्ष 2012 में की थी। उनकी भतीजी रेणु ने अपने चाचा को बताया कि उसके पति आरोपी जितेंद्र का किसी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहा है जिस पर मृतक महिला के परिजनों ने आरोपी को समझाने की बहुत कोशिश की परंतु आरोपी नहीं माना और उनके समझाने के बावजूद वह आरोपित महिला बाला के साथ संपर्क में रहा।
आरोपी इससे पहले अपने दोस्त के साथ पिछले 10-12 साल तक प्राइवेट नौकरी करता था और उसका अपने दोस्त के घर आना-जाना था। इसी के चलते अपने दोस्त की पत्नी बाला के साथ जितेंद्र की जानकारी हो गई और पिछले दो-तीन साल से वह उसके साथ संबंध में था। घर में रोज रोज के क्लेश के चलते आरोपी जितेंद्र ने आरोपित महिला के साथ मिलकर अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 9 अगस्त आरोपी अपने घर से ऑफिस गया और रात करीब 12:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर वापस आया। जब आरोपी घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सोई हुई थी। आरोपी ने मौका देखा और चुन्नी से रेणु का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़ेंः-493 साल बाद 21 किलो चांदी के बने झूले में भाईयों संग आनंद ले रहे रामलला
इसके पश्चात आरोपी अपने ऑफिस वापिस आया और उसने अपनी प्रेमिका बाला को फोन करके इसकी जानकारी दी। तो बाला ने कहा कि अब सही हुआ कांटा निकल गया। मृतक महिला के चाचा की शिकायत पर थाना छांयसा में आरोपियों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की गई। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद किया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)