हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (HP Technical University Hamirpur) ने बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री), बीटेक (डायरेक्ट एंट्री), एमबीए, एमबीए टूरिज्म, एमसीए, एमटेक, एमएससी फिजिक्स, पर्यावरण विज्ञान, एम के रिक्त पद जारी किए हैं। फार्मेसी, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए और बीसीए की सीटें भरने के लिए प्रस्तावित स्पॉट काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
टेक्निकल यूनिवर्सिटी (HP Technical University Hamirpur) के डीन एकेडमिक प्रो. जयदेव ने बताया कि टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस और संबंधित सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में विभिन्न पाठ्यक्रमों की रिक्त सीटों को भरने के लिए न्यूनतम योग्यता के आधार पर स्पॉट काउंसलिंग 21 अगस्त से होगी। उन्होंने बताया कि बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की काउंसलिंग 21 अगस्त को संबंधित शिक्षण संस्थानों में होगी, जिनमें सीटें रिक्त हैं। वहीं, बीटेक (डायरेक्ट एंट्री) की स्पॉट काउंसलिंग 22 अगस्त को टेक्निकल यूनिवर्सिटी कैंपस में ही होनी प्रस्तावित है। एमबीए, एमसीए, एमबीए टूरिज्म, एमटेक (सीएसई), एमएससी फिजिक्स, पर्यावरण विज्ञान, योग विभाग की स्पॉट काउंसलिंग 23 अगस्त को तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में होगी।
ये भी पढ़ें..HP: आज सिरमौर जिले का दौरा करेंगे CM सुक्खू, राहत कार्यों का लेंगे जायजा
इसके अलावा एम.टेक (सिविल) इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर की काउंसलिंग और एम. फार्मेसी, बीएससी एचएमसीटी, बीएचएमसीटी, बीबीए, बीसीए की स्पॉट काउंसलिंग 23 अगस्त को संबंधित शिक्षण संस्थानों में ही आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी स्पॉट काउंसलिंग से संबंधित नया शेड्यूल टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देख सकते हैं। जबकि, बी.टेक और बी.फार्मेसी (लैटरल एंट्री) के लिए स्पॉट काउंसलिंग 25 अगस्त को आयोजित की जाएगी। बी.टेक (लेटरल एंट्री) के लिए स्पॉट काउंसलिंग तकनीकी विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की जाएगी, जबकि बी. फार्मेसी (लेटरल एंट्री) केवल संबंधित शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की जाएगी, जहां सीटें खाली हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे स्पॉट काउंसलिंग से संबंधित विवरण और रिक्त सीटों की विस्तृत जानकारी तकनीकी विश्वविद्यालय (HP Technical University Hamirpur) की वेबसाइट पर देख लें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)