Saturday, November 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिगृह मंत्री ने लोगों से की वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या में शमिल...

गृह मंत्री ने लोगों से की वैक्सीनेशन में बड़ी संख्या में शमिल होने की अपील

भोपालः देश भर में एक मई से वैक्सीनेशन का तीसरा दौर शुरू होने जा रहा है। तीसरे दौर में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। मध्य प्रदेश में भी वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो गई है और आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। इस बीच प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की जनता से बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन अभियान में शामिल होने की अपील की है।

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। कोरोना के खिलाफ यह रक्षाकवच है। दुनिया के कई देशों ने वैक्सीनेशन के माध्यम से ही कोरोना पर विजय पाई है। अत: देश में 01 मई से शुरू हो रहे 18+ के टीकाकरण अभियान के लिए बड़ी संख्या में रजिस्ट्रेशन करवाकर राष्ट्रीय कर्तव्य निभाएं। इस समय वैक्सीनेशन कराना राष्ट्रभक्ति से कम नहीं है। इसके अलावा गृहमंत्री ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से निपटने में स्वास्थ्य, पुलिस और आकस्मिक सेवाओं के फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी जान पर खेलकर जनहित में ड्यूटी निभा रहे हैं। अत: जनता से मेरा अनुरोध है कि वह डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और पुलिस जवानों की हौसला अफजाई करें।

दिग्विजय सिंह के ट्वीट और जीतू पटवारी के पत्र पर किया पलटवार

इस दौरान मंत्री मिश्रा ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट और जीतू पटवारी के पत्र पर पलटवार करते हुए कहा कि ये लोग केवल ट्वीट और पत्र की राजनीति करते हैं। ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की उपलब्धता हो रही है, अब लगातार ऑक्सीजन मिलने से मरीजों को राहत मिलेगी। कोरोना की महामारी के समय भी राजनीति कर रहे हैं, घरों से बाहर नही निकल रहे हैं, जनता इन्हें माफ नही करेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें