Hisar Crime: नवंबर 2023 में हांसी क्षेत्र के गांव गढ़ी और बड़सी के बीच कार में संदिग्ध हालत में जिंदा जले हेड मास्टर सुंदरलाल के मामले की जांच के लिए हांसी एसपी मकसूद अहमद ने नारनौंद डीएसपी राज सिंह के नेतृत्व में एक नई विशेष जांच टीम का गठन किया है।
नई एसआईटी में बास थाना प्रभारी पवित्र कुमार और सोरखी पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र कुमार को शामिल किया गया है। हालांकि मामले की जांच के लिए पहले एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन हेडमास्टर सुंदर लाल के परिजन उस एसआईटी की जांच से संतुष्ट नहीं थे।
हेडमास्टर सुंदर लाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय, दुर्जनपुर में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे और 8 सितंबर 2023 को शाम करीब 4 बजे स्कूल से घर लौट रहे थे। इसी बीच गढ़ी रेलवे स्टेशन के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हेडमास्टर की कार में आग लग गई। कार में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग को बुझाया। आग बुझाने के बाद पुलिस को कार से एक जला हुआ कंकाल मिला लेकिन कंकाल से मृतक की पहचान नहीं हो सकी, इसलिए पुलिस ने शव की पहचान के लिए डीएनए टेस्ट कराया। करीब 5 महीने पहले डीएनए टेस्ट रिपोर्ट से पता चला कि कार में मिला कंकाल हेडमास्टर सुंदरलाल का था।
पत्नी ने कराई थी शिकायत
कार में मिला कंकाल सुंदर लाल का माना जा रहा था। पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस को दी शिकायत में सुंदर लाल की पत्नी एवं पूर्व ब्लॉक समिति चेयरपर्सन कृष्णा देवी ने कहा था कि उनके पति की मौत कार में आग लगने से नहीं हुई, बल्कि हेडमास्टर सुंदर लाल की हत्या करने के बाद उनके दुश्मनों ने शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।
एसआईटी करेगी हत्या की जांच
हत्या एक दुर्घटना की तरह लग रही है। कार में रखकर जला दिया। उन्होंने कहा कि अगर तकनीकी खराबी के कारण कार में आग लगी होती तो कार पूरी तरह नहीं जलती, कार में मौजूद ड्राइवर कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकल सकता था जबकि घटना के बाद उनकी कार की सीट आराम की स्थिति में थी।
हांसी के पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बुधवार को बताया कि हेड मास्टर सुंदरलाल हत्याकांड की जांच नई एसआईटी करेगी। परिजनों ने जो भी सवाल उठाए हैं, उन पर हर एंगल से जांच की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)