शिमला (Himachal Pradesh): आईस हॉकी एसोसियेशन आफ इंडिया, आईस हॉकी आफ लाहुल स्पिति एंव स्पिति प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान से 19 जनवरी से 24 जनवरी तक महिला वर्ग की 11वीं एंव पुरूष वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय आईस हॉकी चैम्पियनशिप 2024 का शुभारंभ शुक्रवार को आईस हॉकी रिंक काजा में किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन तीन मैच खेले गए।
शुक्रवार को पुरुष वर्ग में पहला मैच आईटीबी और हिमाचल प्रदेश टीम के बीच खेला गया। आईटीबीपी की टीम ने 8 गोल किये जबकि हिमाचल प्रदेश की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। ऐसे में पहला मैच आईटीबीपी ने जीत लिया, जबकि हिमाचल की टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं, दूसरा मैच आर्मी और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। ये मैच बेहद रोमांचक था। इस मैच में सेना ने 33 गोल किये, जबकि महाराष्ट्र की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी। पहले दिन का आखिरी मैच महिला वर्ग का यूटी लद्दाख और तेलंगाना टीम के बीच खेला गया। इसमें यूटी लद्दाख ने 10 गोल किए, जबकि तेलंगाना ने कोई गोल नहीं किया।
ये भी पढ़ें: Himachal To Ayodhya Train: हिमाचल से अयोध्या को चलेगी आस्था एक्सप्रेस, जानें समय व किराया
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। मुख्य अतिथि जगत सिंह नेगी ने कहा कि ‘स्पीति के लोगों में आइस हॉकी के प्रति उत्साह है। यहां के खिलाड़ी न सिर्फ राज्य बल्कि देश का नाम भी रोशन कर रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश की टीम ने अंडर 18 आइस हॉकी में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। मैं पूरी टीम को 3 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं।’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)