Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशHimachal To Ayodhya Train: हिमाचल से अयोध्या को चलेगी आस्था एक्सप्रेस, जानें...

Himachal To Ayodhya Train: हिमाचल से अयोध्या को चलेगी आस्था एक्सप्रेस, जानें समय व किराया

Himachal To Ayodhya Train: अयोध्या में श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। ऐसे में हिमाचल के राम भक्तों को अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए विशेष रूप से आस्था एक्सप्रेस के रूप में ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही है। राम भक्तों को अयोध्या आने की अनुमति देने के लिए बीजेपी ने संजीव कटवाल को समिति का संयोजक बनाया है।

संजीव कटवाल ने बताया कि पहले चरण में प्रदेशभर से 6000 श्रद्धालुओं को अयोध्या भेजने का लक्ष्य है, जो रेलवे विभाग की ओर से विशेष ट्रेनों, आस्था एक्सप्रेस के जरिए यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि पहली आस्था एक्सप्रेस ट्रेन 29 जनवरी को सुबह 6 बजे ऊना जिले के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से चलेगी। यह ट्रेन ऊना-नांगल डैम-चंडीगढ़ होते हुए दोपहर 2:55 बजे अयोध्या रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा करीब 19 घंटे तक चलेगी। 31 जनवरी को यह ट्रेन दोपहर 12:40 बजे अयोध्या से वापस आएगी, जो 1 फरवरी को शाम 7:40 बजे ऊना पहुंचेगी।

ये भी पढ़ें: राम-सीता व लक्ष्मण को मिला आमंत्रण, जानें आजकल कहां हैं ‘Ramayan’ के बाकी पात्र

1500 रुपये होगा आने-जाने का शुल्क

कटवाल ने कहा कि 30 जनवरी की सुबह से रात 10 बजे तक श्रद्धालु अयोध्या मंदिर और उसके आसपास के दर्शन कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इसके लिए राम भक्त जिला और मंडल स्तर पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके लिए आने-जाने का शुल्क 1500 रुपये होगा। जिसमें ट्रेन में खाना भी उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश भाजपा सदस्य नवीन कुमार ट्रेन सेवा के प्रभारी होंगे, जबकि ट्रेन के प्रत्येक कोच का प्रभारी भी तय किया जायेगा।

ट्रेन में होंगे 20 स्लिपर कोच

उन्होंने कहा कि आस्था एक्सप्रेस ट्रेन में 20 स्लिपर कोच होंगे। प्रत्येक कोच में 64 राम भक्त यात्रा करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजीकृत होने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा के समय और तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा क्योंकि एक ट्रेन में केवल 1300 राम भक्त ही यात्रा कर सकेंगे, वहीं प्रदेश से 6 हजार से ज्यादा राम भक्तों को अयोध्या भेजने की योजना है। रजिस्ट्रेशन के मुताबिक 2 से 3 या इससे अधिक स्पेशल आस्था एक्सप्रेस ट्रेनों की बुकिंग की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जो भी राम भक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं, वे इस विशेष आस्था एक्सप्रेस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें