Uncategorized

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को जानने का मिलेगा अवसर, 12 मार्च से हेरिटेज वाॅक का होगा आयोजन

cm-bhupesh-baghel रायपुर: शहर की विरासत से आम लोगों को परिचित कराने हेरिटेज वॉक की नई श्रृंखला 12 मार्च से शुरू हो रही है। अगोरा ईको टूरिज्म की टीम भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से इस हेरिटेज वॉक का संचालन कर रही है। इसके अंतर्गत 12 मार्च से प्रत्येक रविवार तक पांच हेरिटेज वॉक की श्रृंखला आयोजित होगी, जो सुबह 7 बजे लिली चौक पुरानी बस्ती से प्रारंभ होगी। अगोरा ईको टूरिज्म प्रा.लि. के प्रोग्राम हेड भाग्येश दुबे ने इस संबंध में बताया कि रायपुर में हेरिटेज वॉक के माध्यम से शहर की ऐतिहासिक विरासत को पहचान देने की अभिनव शुरुआत हो रही है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत से आम लोगों को अवगत कराने प्रारंभिक तौर पर हेरिटेज वॉक की पांच श्रृंखला निर्धारित की गई है। ये भी पढ़ें..धूमधाम से मनाई जा रही होली, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने की... इसके अंतर्गत प्रत्येक रविवार को सुबह 7 बजे लिली चौक पुरानी बस्ती से हेरिटेज वॉक प्रारंभ होगा एवं इतिहासविदों व संस्कृति के जानकारों की मौजूदगी में जैतुसाव मठ, नागरीदास मंदिर, टूरी हटरी, जगन्नाथ मंदिर सहित ऐतिहासिक महत्व के गौरवशाली विरासत से सभी को अवगत कराया जाएगा। हेरिटेज वॉक में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)