Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डJaipur News : राजस्थान के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव,...

Jaipur News : राजस्थान के सभी स्कूलों के समय में हुआ बदलाव, स्टूडेंट को मिली राहत

Jaipur News : शिक्षा विभाग ने राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल (राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध) को एक साथ संचालित करने के आदेश दिए हैं। सभी स्कूल एक साथ शुरू होंगे और एक ही समय पर सबकी छुट्‌टी होगी।

सर्दियों में पांच घंटे के लिए खुलेंगे स्कूल     

अगर कोई स्कूल इन आदेशों की अवहेलना करेगा, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि, मान्यता भी रद्द की जा सकती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने बुधवार देर रात यह आदेश जारी किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, सर्दी के समय में एकल पारी स्कूल सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक ही चलेंगे। इसके अलावा दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े सात से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेंगे। दो पारी वाले स्कूल की प्रत्येक पारी सर्दी में पांच घंटे की ही रहेगी।

गर्मियों में साढ़े पांच घंटे होगी पढ़ाई   

तो वहीं गर्मी में सभी एक पारी के स्कूल सुबह साढ़े सात से दोपहर एक बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूल सुबह सात से शाम छह बजे तक संचालित होंगे। दो पारी वाले स्कूलों में गर्मी में प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी। दो पारी वाले स्कूलों में सर्दी में आधा घंटे कम पढ़ाई होगी।

निदेशक ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि, विभाग के ध्यान में आया है कि, राज्य में संचालित गैर सरकारी स्कूल शिविर कैलेंडर को पूरी तरह पालन नहीं कर रहे हैं। सर्दी बढ़ने के बाद भी स्कूलों का संचालन सुबह जल्दी किया जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स के स्वास्थ्य पर असर पड़ रहा है। अगर कोई प्राइवेट स्कूल कैलेंडर का पालन नहीं करता है तो संबंधित स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकारी शैक्षिक संस्था अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों की मान्यता व क्रमोन्नति भी रद़्द की जा सकती है।

ये भी पढ़ें : Sambhal Violence : शांति भंग मामले में एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार

Jaipur News : स्कूल का समय बदलने से स्टूडेंट को मिली राहत 

बता दें, सर्दी बढ़ने के बाद भी सुबह छह बजे बच्चों को लेने के लिए स्कूल बस आ जाती है। ऐसे में स्टूडेंट्स को भारी सर्दी में सुबह पांच बजे उठकर तैयार होना पड़ता है। जिन इलाकों में स्कूल घर से 15 किलोमीटर की दूरी पर हैं, वहां स्टूडेंट्स को एक घंटे पहले निकलना पड़ता है। अब राज्यभर में समान समय पर स्कूल संचालित करने से स्टूडेंट्स को राहत मिल सकती है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें