PM Modi के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि: डॉ. Mansukh Mandaviya

0
2

Mansukh Mandaviya: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। दस सालों में 16 नए एम्स की शुरुआत हुई हैं, जो गरीबों को मुफ्त इलाज प्रदान करते हैं और साथ ही 1,60,00 से अधिक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की स्थापना की गई है। इसमें स्वास्थ्य स्क्रीनिंग, जीवनशैली शिक्षा और कल्याण घटक शामिल हैं। डॉ. मनसुख मांडविया शनिवार को एम्स जोधपुर में चौथे दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि Mansukh Mandaviya

इस अवसर पर डॉ. मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे का विस्तार करते हुए डिजिटल माध्यम से उपलब्ध कराई जाने वाली ई-संजीवनी और टेली-मानस जैसे स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। डॉ. मांडविया ने सिकल सेल उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी मुक्त भारत अभियान जैसी पहल पर जोर देते हुए कहा कि देश के बड़ी संख्या में टीबी रोगियों को नि-क्षय मित्रों द्वारा अपनाया जा रहा है, जिन्हें आयुष्मान भारत के लक्ष्य के साथ जोड़ा गया है।

IND vs ENG: 253 रन पर सिमटी इंग्लैंड की पहली पारी, जसप्रीत बुमराह ने लगाया विकेट का ‘सिक्सर’

डॉ. मनसुख मांडविया और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 5 उप-स्वास्थ्य केंद्रों, 15वें वित्त आयोग के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सिविल विंग की 63 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिसमें 7 आयुष्मान आरोग्य मंदिर और 2 आवासीय अस्पताल शामिल हैं। इसके साथ डॉ. मनसुख मांडविया ने एम्स बिलासपुर, ऋषिकेश, गोरखपुर, नागपुर, भुवनेश्वर, देवघर में 24 स्वास्थ्य बुनियादी सुविधाओं का उद्घाटन किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)