Poonam Pandey: बीते दिन पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की खबर सामने आई थी जिसके बाद पूनम के फैंस में शोक की लहर दौड़ गई थी। फैंस उनके अंतिम संस्कार का इंतजार कर रहे थे। लेकिन शनिवार को पूनम पांडे ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आकर सबको चौंका दिया।
सोशल मीडिया हैंडल पर उनकी टीम की तरफ से ये दावा किया गया कि एक्ट्रेस अब इस दुनिया में नहीं रहीं। बताया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी डेथ हो गई है। वहीं अब 24 घंटे के अंदर सबको चौंकाते हुए सोशल मीडिया पर पूनम पांडे ने अपना बयान जारी कर इन सबके पीछे की वजह बताई।
पूनम ने बताई वजह
दरअसल, पूनम पांडे ने बताया कि वह सर्वाइकल कैंसर के प्रति लोगों को जागरुक कर रही थीं। हालांकि, उनकी इस हरकत के बाद लोग काफी भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। पूनम की इस हरकत से लोग काफी नाराज है और उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-Poonam Pandey Dies: जब पूनम पांडे के इस बयान से हिल गया था भारत, सकते में थी फिल्म इंडस्ट्री
जमकर ट्रोल हो रहीं पूनम
पूनम की इस हरकत से फैंस उनको सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं। एक्स पर एक यूजर ने लिखा, कृपया जागरूकता के नाम पर इस तरह के गंदे पब्लिसिटी स्टंट न करें। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है। ऐसे ही तमाम यूजर्स पूनम को सोशन मीडिया पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)