spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaldwani Violence: IMC प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद...

Haldwani Violence: IMC प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद अलर्ट

Haldwani Violence: हल्द्वानी में गुरुवार को हुई भारी हिंसा और इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल प्रमुख मौलाना तौकीर रजा द्वारा शुक्रवार को देशभर में जुमे की नमाज के बाद गिरफ्तारी देने  का ऐलान करने के बाद से उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में अलर्ट घोषित किया गया हैं। इसके मद्देनजर जनपद में भी शुक्रवार की सुबह से सभी थाना क्षेत्र के साथ मुगलपुरा थाना क्षेत्र स्थित जामा मस्जिद क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र, गली-मोहल्लों शहर भर के प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों के आसपास पुलिस व पीएसी की तैनाती कर दी गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदोरिया, पुलिस अधीक्षक देहात संदीप मीणा, पुलिस अधीक्षक यातायात सुभाष चंद्र गंगवार सहित सभी सर्किल के क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी जिले भर में भ्रमण कर मार्च कर रहे हैं।

‘जो खेला होना था वह हो गया’, राजद के बयान पर गिरिराज का पलटवार

इस कारण भड़की हिंसा

बता दें कि उत्तराखंड की हल्द्वानी में नगर निगम द्वारा अवैध तरीके से बने मदरसे को तोड़ दिया था, जिसके बाद वहां हिंसा भड़क गई थी। इस घटना में 300 से अधिक पुलिस जवान घायल हुए हैं। इस घटना को देखते हुए पूरे देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी हाई अलर्ट है। जिससे कोई घटना न घटित हो सके। इसी को लेकर जुमे की नमाज से पहले यह फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं सीओ गिरजाशंकर त्रिपाठी का कहना है कि मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स लगाया गया है, जिससे जुमे की नमाज शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराई जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें