अमित शाह ने चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा पर PM का जताया आभार, कही ये बात

26

Bharat Ratna: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक डॉ। एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है।

किसानों के लिए समर्पित रहे चौधरी चरण सिंह-शाह

शाह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ”पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने की घोषणा से बेहद खुशी हुई। चौधरी साहब जीवनभर किसानों के लिए समर्पित रहे, उन्होंने किसानों के कल्याण के लिए कई काम किए।” वे जीवन भर लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए समर्पित रहे और आपातकाल का बहादुरी से मुकाबला किया।

उन्होंने अपने फैसलों से पूरे देश को बताया कि एक किसान का बेटा देश की आजीविका से लेकर नीतिगत निर्णय तक ले सकता है। चौधरी साहब के सम्मान के माध्यम से। मैं देश के करोड़ों किसानों और मेहनती लोगों का सम्मान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त करता हूं।”

यह भी पढ़ें-Haldwani Violence: IMC प्रमुख के गिरफ्तारी देने के ऐलान के बाद मुरादाबाद अलर्ट

पीएम का जताया अभार

शाह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे कठिन दौर से बाहर निकालने वाले पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने को एक महान राजनेता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और देश को खाद्य संकट के युग से बाहर निकालने का कठिन कार्य बताया। उन्होंने दुर्लभ प्रतिभा वाले डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)