उत्तर प्रदेश Featured

उत्तर प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, 4164 नये मरीज मिले

लखनऊः उत्तर प्रदेश में कोरोना दिन प्रतिदिन भयानक रुप अख्तियार करता जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के आंकडे तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4164 नए मामले सामने आये हैं। इनमें सर्वाधिक 1129 सक्रिय मामले राजधानी लखनऊ में हैं।

राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना से पीड़ित आठ लोगों की असमय मौत भी हो चुकी है। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 31 लोगों ने दम तोड़ दिया। प्रदेश में वाराणसी जनपद कोरोना के सक्रिय मामलों में दूसरे नंबर पर है। यहां 453 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके अतिरिक्त प्रयागराज में 397, कानपुर नगर में 235, गोरखपुर में 121, झांसी में 93, गाजियाबाद में 63, आगरा में 52, मुरादाबाद में 69, मेरठ में 98, बाराबंकी में 50, मथुरा में 68 और जौनपुर में 57 नए संक्रमित मिले हैं।

यह भी पढ़ेंःभारत की क्षेत्रीय संतुलन और नेतृत्व की दावेदारी प्रबल हुई

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटो के दौरान 177695 सैम्पल की जांच की गयी। अब तक प्रदेश में कोरोना के कुल 625923 सक्रिय केस सामने आये हैं। इन सब के बीच सरकार लगातार वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को धार देने में लगी हुई है। यूपी सरकार 8 से 23 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में रैपिड वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाने जा रही है।