Himachal Lok Sabha, शिमला: हिमाचल प्रदेश में चुनाव संपन्न होने के बाद अब सबकी निगाहें 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं। शिमला (आरक्षित) लोकसभा सीट की मतगणना के लिए आठ सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है। मतगणना कर्मियों का दूसरा रेंडमाइजेशन रविवार को किया गया।
4 जुन को होगी मतगणना
शिमला संसदीय क्षेत्र के लिए तैनात जनरल ऑब्जर्वर जंग बहादुर यादव की देखरेख में उपायुक्त कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आज मतगणना कर्मियों का दूसरा रैंडमाइजेशन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रिटर्निंग अधिकारी 4- शिमला (एससी) संसदीय क्षेत्र एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपम कश्यप ने की। इस संबंध में अनुपम कश्यप ने बताया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना 4 जून को होगी, जिसमें शिमला संसदीय क्षेत्र की मतगणना के लिए करीब आठ सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है।
शिमला में हुआ 71.26 फीसदी मतदान
दूसरे रैंडमाइजेशन में जिला शिमला के 304, जिला सोलन के 256 तथा जिला सिरमौर के 243 मतगणना कर्मियों का रैंडमाइजेशन किया गया तथा मतगणना पार्टियां गठित कर दी गई हैं, जिन्हें मतगणना शुरू होने से पहले 4 जून को ही मतगणना टेबल आवंटित कर दी जाएंगी। कश्यप ने बताया कि शिमला लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत तीन जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 71.26 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
यह भी पढ़ेंः-Exit Poll 2024: एग्जिट पोल में इंडिया गठबंधन को झटका, तीसरी बार बन रही मोदी सरकार
उन्होंने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 13 लाख 46 हजार 369 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 91 हजार 889 पुरुष मतदाता तथा 6 लाख 55 हजार 921 महिला मतदाता शामिल हैं। संसदीय क्षेत्र में कुल 2083 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि शिमला संसदीय क्षेत्र में 71.26 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान सिरमौर जिले के नाहन तथा सबसे कम शिमला जिले के कसुम्पटी में हुआ।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)