Govinda Discharged From Hospital : बॉलीवुड स्टार गोविंदा को आज इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई। गोली कांड के तीन दिन बाद अस्पताल से आज छुट्टी मिलने के पर गोविंदा बाहर आए और मीडिया से बात की। व्हीलचेयर पर बैठे एक्टर ने अपने सभी चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया। वहीं जब उनसे पूछा गया कि ये घटना कैसे हुई तो एक्टर ने मुस्कुराते हुए कहा, बंदूक गिरी और गोली चल गई।
गोविंदा ने हाथ जोड़कर फैन्स को दिया धन्यवाद
गोविंदा ने कहा, “मैं देश के सभी लोगों को उनके प्यार, प्रार्थनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं खास तौर पर प्रशासन, पुलिस और माननीय शिंदे जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद ने मुझे सुरक्षित रखा है। आपके प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। जय माता दी।”
गोविंदा (Govinda) ने गोली कांड की घटना पर कहा, ” ये एक बहुत ही गहरी चोट थी और जब गोली लगी तो मुझे यकीन ही नहीं हुआ। ऐसा लगा जैसे कुछ हो गया हो। मैं कोलकाता में एक शो के लिए जा रहा था और सुबह करीब 5 बजे.. वो गिरी और चल पड़ी..मैं दंग रह गया और फिर मैंने खून का फव्वारा निकलता देखा।” उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया।
गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। दुनिया भर के फैन्स को उन्होंने शुक्रिया कहा।#Govinda pic.twitter.com/XxzL5cCyJ6
— Aviral Singh (@aviralsingh15) October 4, 2024
ये भी पढ़ेंः- ALPHA Release Date: आलिया भट्ट की पहली स्पाई थ्रिलर फिल्म की रिलीज डेट हुई कंफर्म
Actor Govinda बंदूक साफ करते समय हुआ हादसा
दरअसल कथित तौर पर गोविंदा अपनी बंदूक साफ कर रहे थे। सफाई के दौरान मिसफायर हुआ और गोविंदा को गोली लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी बंदूक के लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ था, जिसकी वजह से गलती से गोली चल गई।
सूत्रों के मुताबिक, एक्टर कोलकाता जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले उन्होंने अपनी बंदूक साफ करने का सोचा, लेकिन बंदूक का लॉक टूटा होने की वजह से यह हादसा हो गया। घटना के वक्त बंदूक में 6 गोलियां लोड थीं। गोली उनके पैर में लगी जिसके बाद उन्हें तुरंत जुहू अस्पताल ले जाया गया।