Bilaspur: पूर्व सैनिक ने फंदे से लटककर दी जान, छानबीन में जुटी पुलिस

27

शिमला : बिलासपुर के घुमारवीं की कसारु पंचायत के गांव कसारू में पूर्व सैनिक (Ex Army Person) द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान पूर्व सैनिक (Ex Army Person) अशोक कुमार (44) गांव कसारू के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देर…

जानकारी के मुताबिक कसारु गांव का 44 वर्षीय अशोक कुमार करीब छ साल पहले भारतीय सेना से सेवानिवृत (Ex Army Person) हुआ था। वे इन दिनों घर पर ही खेती बाड़ी का काम कर रहा था। बता दें कि अशोक कुमार पिछले कुछ दिनों से मानसिक तौर पर भी अस्वस्थ था, जिसका उपचार भी परिजनों द्वारा करवाया जा रहा था। वहीं बुधवार रात को अशोक अपने घर में मौजूद था, जबकि अशोक की पत्नी मायके गई हुई थी। इसी दौरान अशोक ने घर के कमरे में पंखे से रस्सी बांधकर अपनी जीवन लीला खत्म कर दी.

सूचना मिलते ही घुमारवीं थाना प्रभारी रजनीश ठाकुर टीम सहित मौके पर पहुंचे. जिन्होंने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक बेटे व बेटी को छोड़ गया है। डीएसपी घुमारवी अनिल ठाकुर ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)