Featured पंजाब क्राइम

Moose Wala Murder: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 8 में से पहला शार्प शूटर गिरफ्तार

sidhu-moosewala-
मूसेवाला

चंडीगढ़ः मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला ( शुभदीप सिंह) की हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पंजाब पुलिस ने 8 में से एक शार्प शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। शार्प शूटर हरकमल रानू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि वह भटिंडा शहर में रहना वाला है। उसके परिवार ने दावा किया कि उन्होंने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है।

ये भी पढ़ें..4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देर शाम तक आएंगे नतीजे

बता दें कि पकड़ा गया शार्प शूटर हरकमल सिंह उर्फ रानू गैंगस्टर लाली मौड़ गैंग का सदस्य है। लाली मौड़ गैंग के तार सीधे कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के साथ जुड़े थे। इसी कारण सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लिए बनाई गई आठ गैंगस्टरों की टीम में रानू को भी शामिल किया गया था। रानू गैंगस्टर लाली मोड़ का करीबी आदमी माना जाता है। मोड़ अपने ग्रुप में सबसे ज्यादा भरोसा रानू पर ही करता है। दोनों पर करीब ढाई साल पहले एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का आरोप है।

इस बीच मूसेवाला की हत्या में वांछित कनाडा के गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) जारी किया गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने 2 जून को गोल्डी बराड़ के खिलाफ आरसीएन जारी करने के लिए इंटरपोल को एक पत्र लिखा था। जानकारी के मुताबिक, गोल्डी बराड़ स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था और उसके बाद वह वापस नहीं लौटा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)