देश Featured राजनीति

4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान जारी, देर शाम तक आएंगे नतीजे

नई दिल्लीः चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम 4 बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी। आज देर शाम चुनाव नतीजे आने की संभावना है। जिन चार राज्यों में राज्यसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं वहां भाजपा, कांग्रेस के साथ-साथ अन्य प्रमुख राजनीतिक दल मतदान को लेकर न केवल सतर्क हैं बल्कि जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें..राज्यसभा चुनाव : कांग्रेस विधायकों को ‘धमकी’ मिलने के बाद गहलोत सरकार ने उठाया बड़ा कदम

हरियाणा, कर्नाटक, राजस्थान और महाराष्ट्र की 16 राज्यसभा सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हो गया। इससे पहले चारों राज्यों में विधायकों की खरीद-फरोख्त के खतरों को देखते हुए राजनीतिक दलों ने जबर्दस्त सतर्कता बरती और मतदान के आखिरी समय तक यह सतर्कता बरत रहे हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए 57 सीटों पर चुनाव की घोषणा हुई थी लेकिन उत्तर प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पंजाब, तेलंगाना, झारखंड और उत्तराखंड में पूर्व में ही 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं। इसलिए बाकी बची 16 सीटों पर आज मतदान हो रहा है।

किन राज्यों में कितनी सीटें

चार राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों में राजस्थान की 4, महाराष्ट्र की 6, हरियाणा की 2 और कर्नाटक की चार सीटें शामिल हैं। इनमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, निर्मला सीतारमण, कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अतुल वासनिक, रणदीप सुरजेवाला, अजय माकन, संजय राउत, प्रफुल्ल पटेल, सुभाष चंद्रा, कार्तिकेय शर्मा जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं।

वहीं बॉम्बे हाईकोर्ट ने राज्यसभा चुनाव में वोट डालने के लिए जेल से अस्थायी रिहाई के लिए महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की याचिका को खारिज कर दिया। नवाब मलिक अब वोट नहीं डाल पाएंगे। नवाब मलिक फिलहाल जेल में बंद हैं। उन्होंने अर्जी लगाई थी कि राज्यसभा चुनाव में उनको वोट डालने दिया जाए। लेकिन हाईकोर्ट में जस्टिस नाइक ने राहत देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि मलिक इस तरह जाकर वोट नहीं कर सकते।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)