Thursday, March 20, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलChampions Trophy Final : टीम इंडिया की जीत पर देशभर में होली...

Champions Trophy Final : टीम इंडिया की जीत पर देशभर में होली से पहले मनी दीवाली, जश्न में डूबे फैंस

Champions Trophy Final 2025 : भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा की 76 रनों की शानदार पारी और श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के अहम योगदान से भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा कर लिया।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत ने पूरी दुनिया में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को गौरवान्वित महसूस कराया। भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती और देशभर के क्रिकेट प्रेमियों ने इस जीत का ऐतिहासिक जश्न मनाया। रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के योगदान ने इस जीत को और भी खास बना दिया और रवींद्र जडेजा ने विजयी शॉट लगाकर भारत को चैंपियन बना दिया।

Champions Trophy Final : भारत की ऐतिहासिक जीत पर देशभर में जश्न

इस ऐतिहासिक जीत के बाद देशभर में जश्न का माहौल है। हर जगह क्रिकेट प्रेमियों ने भारतीय टीम के प्रति अपना प्यार जताया। गुजरात के जामनगर में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत की जीत पर जमकर जश्न मनाया गया। जामनगर के हवाई चौक इलाके में क्रिकेट प्रेमियों ने जीत का जश्न मनाया। यहां बड़ी संख्या में लोग जुटे और पटाखे फोड़कर तिरंगा लहराया।

ind vs nz-final

मध्य प्रदेश के खरगोन शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया। लोग अपने घरों से बाहर निकलकर इस बड़ी उपलब्धि का जश्न मना रहे थे। शाजापुर में भी भारत की जीत के बाद हर तरफ खुशी का माहौल था। आजाद चौक पर लोग नाचते-गाते नजर आए और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आतिशबाजी की गई। चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की खुशी में बिहार और खासकर पटना के हर गली-मोहल्ले में खुशी की लहर थी। लोग सड़कों पर तिरंगा लेकर खुशी से नाच रहे थे।

Champions Trophy Final : होली से पहले मनी दिवाली

पटना की गलियों में दिवाली जैसा माहौल था, वहीं होली से पहले ही लोग भारत की जीत पर पटाखे फोड़ रहे थे। वहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भी भारत की जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। दिल्ली के प्रीत विहार में क्रिकेट प्रेमियों ने बाजारों में जुटकर भारत की जीत का जश्न मनाया। यहां होली से पहले दीपावली जैसा माहौल था।

IND vs NZ

ये भी पढ़ेंः- Indore Violence : भारत की जीत के जश्न के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प

हरियाणा के करनाल में भी लोग ढोल की थाप पर नाचते-गाते नजर आए और भारत की जीत का जश्न बड़े ही उत्साह के साथ मनाया। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में भी भारत की जीत का जश्न मनाया गया। भारत द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 को शांति और समृद्धि के साथ जीतने के बाद यहां के लोग जोरदार जयकारों के साथ जश्न में शामिल हुए।

वहीं, राजस्थान के भीलवाड़ा में सैकड़ों लोग सूचना केंद्र चौक पर एकत्र हुए और पटाखे फोड़कर चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाया। इंदौर में भी टीम इंडिया की जीत पर हर तरफ जश्न का माहौल रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें