देश Featured

G20 Summit: भारत मंडपम में उतरा देश की विविधता का रंग, दुनिया करेगी भारतीय कला के दर्शन

shilp-bajar-g20-summit G20 Summit 2023 Delhi: दिल्ली में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का आज से आगाज हो गया है। तमाम विदेशी नेता नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम पर पहुंच गए हैं। पीएम मोदी ने सभी विदेशी मेहमानों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। वहीं भारत मंडपम में मिनी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला शिल्प बाजार सज कर तैयार हो चुका है। विदेशी मेहमानों के लिए यह एक मिनी भारत जैसा है जहां एक जिला एक उत्पाद जीआई टैग के तहत 75 जिलों की अनूठी कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। shilp-bajar-g20-summit

देश के कोने-कोने से आए हैं शिल्पकार 

हॉल नंबर तीन में सजे इस अनोखे बाजार में देश के कोने-कोने से शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं। विदेशी मेहमान यहां पंजाब की फुलकारी,कश्मीर के कालीन, मधुबनी पेंटिंग,असम की चाय, तंजावुर की पेंटिंग, महाराष्ट्र के बांस उत्पाद, उत्तर-पूर्वी राज्यों की लकड़ी और बांस से बनी वस्तुएं, हथकरघा, रंगाई-पुताई, मिट्टी से बनी वस्तुएं आदि देख सकते हैं। भारत की अनूठी शिल्पकला को एक ही मंच पर देख सकेंगे। यह हॉल विविधता में एकता का प्रतीक है और भारतीय पारंपरिक कला और संस्कृति की झलक पेश करता है। shilp-bajar-g20-summit ये भी पढ़ें..G20 Summit 2023: जी20 का आज से आगाज, अगले दो दिनों तक दुनिया के सुपर पावर करेंगे महामंथन

कलाकृतियों की बारीकियों से रूबरू होंगे विदेशी मेहमान

विदेशी मेहमान न केवल इन कलाकृतियों और कला की बारीकियों से परिचित होंगे बल्कि डिजिटल खरीदारी भी कर सकेंगे। उनसे यूपीआई के जरिए खरीदारी कराई जाएगी। शिल्प बाजार में कपड़े, आभूषण, हस्तशिल्प वस्तुएं, बर्तन, सजावटी वस्तुएं, पेंटिंग, चाय खरीदने के साथ-साथ इन्हें बनते हुए भी देखा जा सकता है। बिहार शिल्प स्टॉल पर आपको कलाकार मधुबनी पेंटिंग बनाते दिख जाएंगे। यहां मेहमानों के लिए सेल्फी स्टैंड भी बनाया गया है जहां वे सेल्फी भी ले सकते हैं।

सर्वश्रेष्ठ हस्तशिल्प वस्तुओं को एक छत के नीचे लाया गया

shilp-bajar-g20-summit हॉल 3 में स्थापित, 'शिल्प बाजार' में खादी और ग्रामोद्योग आयोग और ट्राइफेड सहित केंद्रीय और क्षेत्रीय एजेंसियों के स्टॉल भी हैं। विदेश मंत्रालय के जी-20 (G20 Summit 2023) सचिवालय में विशेष सचिव मुक्तेश के. परदेशी ने संवाददाताओं से कहा कि इस प्रदर्शनी-सह-बिक्री के माध्यम से, हम प्रत्येक उत्पाद की बाजार क्षमता को बढ़ा रहे हैं, जिसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा प्रदर्शित किया जाएगा। शिल्प बाजार भारत के सर्वश्रेष्ठ हस्तशिल्प को एक छत के नीचे लाता है और कलाकार अपनी कला का लाइव प्रदर्शन कर सकेंगे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)